राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, पटना, मुजफ्फरपुर और गया जी ने किया धमाल
पटना (बिहार): पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में सोमवार को जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर्जिला) विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025–26 के अंतर्गत खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
पहले दिन अंडर-19 आयु वर्ग में पटना और मुजफ्फरपुर की टीमों ने जीत दर्ज की, जबकि अंडर-17 आयु वर्ग में गया जी की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्री समीर सौरभ, विशेष अतिथि वरीय उप समाहर्ता श्रीमती जागृति प्रभात, कार्यकारी निदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण श्री रविंद्र नाथ चौधरी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री लोकेश कुमार झा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने ध्वजारोहण और गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि श्री समीर सौरभ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत-हार एक हिस्सा है, लेकिन खेल भावना और अनुशासित प्रयास ही असली जीत है। श्रीमती जागृति प्रभात ने बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी और उपलब्धियों की सराहना की। वहीं श्री रविंद्र नाथ चौधरी ने खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ लेने की अपील की।
सभी अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार (एन.आई.एस.) ने किया। सुश्री अनुष्का प्रिया ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों की चयनित टीमें नौ जिलों से भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता संचालन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 10 तकनीकी पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रतिभागियों के आवासन व भोजन की व्यवस्था भी खेल छात्रावास में की गई है।
पहले दिन के परिणाम
अंडर-19: पटना ने भागलपुर को 15–9 से हराया; मुजफ्फरपुर ने गया जी को 19–11 से मात दी।
अंडर-17: गया जी ने भोजपुर को 20–8 से पराजित किया।
इस अवसर पर खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, सुधांशु रंजन आदि मौजूद रहे।
पटना बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय खेल, बिहार खेल प्राधिकरण, पाटलिपुत्र खेल परिसर, अंडर-14 बास्केटबॉल, अंडर-17 बास्केटबॉल, अंडर-19 बास्केटबॉल, खेल विभाग बिहार, जिला खेल पदाधिकारी पटना
#Patna #Basketball #GirlsBasketball #BiharSports #SchoolSports #KhelBihar #SportsAuthority #PatnaNews #BSSABihar

