नागपुर में फुटपाथ के बच्चों की शिक्षिका किरण मैडम का सम्मान — हिंदी महिला समिति का प्रेरक आयोजन
नागपुर (महाराष्ट्र): सामाजिक सरोकारों को समर्पित हिन्दी महिला समिति ने रविवार को एक भावनात्मक और प्रेरक समारोह का आयोजन किया, जिसमें फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने वाली समर्पित शिक्षिका किरण मैडम को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम समिति की अध्यक्ष श्रीमती रति चौबे की अध्यक्षता में तथा डाॅ. चित्रा तूर के संयोजन में आयोजित किया गया।
यह सम्मान उपाय संस्था के Reach & Teach कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया, जिसे वरुण श्रीवास्तव द्वारा संचालित किया जाता है। किरण मैडम लंबे समय से फुटपाथ के बच्चों को पढ़ाने, संस्कार देने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
✨ कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से हुई, जिसने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
इसके बाद डॉ. चित्रा तूर ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
समिति की सभी सदस्य बहनों ने मिलकर किरण मैडम को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बच्चों को भोजन, पुस्तकें, स्टेशनरी, कपड़े और अन्य दैनिक आवश्यकताएँ प्रदान की गईं, जिनमें अलग-अलग सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
👜 वितरण में शामिल सामग्री और योगदान
रेखा तिवारी – चॉकलेट, सेव
हेमलता मिश्रा – व्याकरण पुस्तक, कपड़े
सुजाता दुबे – स्केल, पेंसिल, पानी
ममता विश्वकर्मा – थैली, बिस्किट
निधि अवस्थी – वस्त्र
हंसा पटेल – बिस्किट, चॉकलेट, स्टेशनरी
डा. कविता परिहार – बिस्किट
रति चौबे – कपड़े, बिस्किट
चित्रा तूर – पुस्तकें, बिस्किट
किरण मैडम का स्वागत तुलसी पौधे से किया गया, जो पवित्रता और समर्पण का प्रतीक है।
मंच पर भावपूर्ण संबोधन
कार्यक्रम का संचालन सचिव रश्मि मिश्रा ने प्रभावशाली ढंग से किया।
समिति की अध्यक्ष रति चौबे ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा: “फुटपाथ पर रहने का मतलब यह नहीं कि भीख मांगो या चोरी करो—अपनी प्रतिभा को निखारकर समाज में नाम रोशन करो।”
बच्चों ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अंत में उपाध्यक्ष रेखा पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
हिंदी महिला समिति नागपुर, उपाय संस्था, Reach and Teach, किरण मैडम सम्मान, फुटपाथ बच्चे शिक्षा, नागपुर सामाजिक कार्यक्रम, रति चौबे, डॉ. चित्रा तूर
#Nagpur #HindiMahilaSamiti #UdayInitiative #ReachAndTeach #KiranMadam #SocialWork #ChildEducation #NagpurNews #Inspiration

