कार्तिक पूर्णिमा स्नान और हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों का जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा व स्वच्छता पर खास जोर
सारण (बिहार):आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान और विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोनपुर मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काली घाट, पुल घाट, पहलेजा घाट, सोनपुर मेला परिसर और हरिहर नाथ मंदिर सहित कई स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।
अधिकारियों ने मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड, दंगा नियंत्रण वाहन, एनसीसी कैडेट्स और गोताखोर दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मेला क्षेत्र को पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्विलांस और कंट्रोल रूम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल, एंटी रोमियो स्क्वॉड और सिविल ड्रेस पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे।
जिलाधिकारी अमन समीर ने स्वच्छता और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग प्रवेश और निकास मार्ग, वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र, और पार्किंग जोन तय किए जाएं, ताकि मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
इसके अलावा, पैदल गश्त और रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण, सुरक्षित और आनंददायक माहौल में स्नान और मेले का आनंद ले सकें।
सारण पुलिस और जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे मेला क्षेत्र में शांति, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना के लिए तुरंत डायल 112 या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष (हेल्पलाइन नंबर 9031036406) पर संपर्क करें।
#SonepurMela2025 #KartikPurnima #BiharTourism #SaranPolice #BiharPolice #FairSecurity #VoterAwareness #Sonepur #Chapra #BiharAdministration #SaranDistrict

