सारण: विधानसभा क्षेत्रों में जिलाधिकारी व एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी पूरी
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में अमनौर और मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
अमनौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने अमनौर बाजार, एचआर कॉलेज, तरैया रोड, सोनहो रोड और आसपास के संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त की। वहीं मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में भी मुख्य बाजार, चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च और वाहन गश्त के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में कानून का भय उत्पन्न करना और मतदाताओं में सुरक्षा व विश्वास की भावना को मजबूत करना था। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि— “सारण पुलिस पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ चुनावी कार्यों में लगी हुई है। सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। रात्रि गश्त, चेकिंग और पेट्रोलिंग को और तेज किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।”
फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, थानाध्यक्ष अमनौर व मढ़ौरा, प्रशासनिक पदाधिकारी और CAPF के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रत्येक मतदाता को भयमुक्त माहौल में मतदान करने का अवसर मिलेगा।
#BiharElections2025 #SaranPolice #VoterAwareness #FreeAndFairElections #BiharPolice #ElectionCommissionOfIndia #SaranAdministration #Amanour #Marhaura

