हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का भव्य शुभारंभ — प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने किया उद्घाटन, कहा: बदलते स्वरूप के साथ मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी
![]() |
| ///जगत दर्शन न्यूज़ |
सोनपुर (सारण), 09 नवंबर 2025।
सांस्कृतिक विरासत और परंपरा के संगम के प्रतीक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का आज भव्य शुभारंभ किया गया। प्रमंडलीय आयुक्त सारण श्री राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सोनपुर मेला अपने पारंपरिक स्वरूप को बनाए रखते हुए बदलते समय के साथ नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “बदलते स्वरूप के साथ इस मेले को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
आयुक्त ने कहा कि आज जब आभासी (वर्चुअल) दुनिया का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे समय में यह मेला हमारी सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक संबंधों को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस अवसर पर डीआईजी श्री नीलेश कुमार ने मेले के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह मेला भारतीय संस्कृति की आत्मा का उत्सव है।
जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर ने अपने संबोधन में मेला के स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले में अनेक आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार “सोनपुर आइडल” प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका ऑडिशन राउंड पूरा हो चुका है और अगले राउंड मुख्य मंच पर होंगे।
उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के लिए माइंड फेस्ट, कलाकारों के लिए क्राफ्ट प्रदर्शन, पारंपरिक घुड़दौड़ और नौका दौड़, पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तक मेला और सोनपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि स्थानीय कला, संस्कृति और परंपराओं को मंच प्रदान करने वाला उत्सव भी है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने अपने संबोधन में मेला क्षेत्र में की गई सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूर्णतः सतर्क है और आगंतुकों से नियमों का पालन करते हुए सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर सोनपुर मेला पर आधारित एक लघु वृतचित्र भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर समाहर्त्ता श्री मुकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उद्घाटन समारोह में डीडीसी श्री यतेन्द्र कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल, नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक पर्यटन श्री राजेश रौशन, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था श्री प्रमोद कुमार पांडेय सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#SonepurMela2025 #SaranNews #BiharTourism #CulturalHeritage #RajivRaushan #AmanSameer #KumarAshish #SaranPolice #JagatDarshanNews

