भक्ति में डूबा मांझी का शनिचरा बाजार, देवी जागरण में उमड़ा जनसैलाब
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के शनिचरा बाजार में शनिवार की रात महाबीरी पूजा समिति की ओर से भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ संत रामप्रिय दास और संत त्रिभुवन दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इसके बाद प्रसिद्ध देवी जागरण गायक सजल कुमार ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को देवीमय बना दिया। उनके सुमधुर गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। जागरण पंडाल में महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरा शनिचरा बाजार देवी भक्ति की मधुर धुनों से गूंज उठा।
समिति की ओर से इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजन शर्मा ने किया, जबकि मंच से ई. सौरभ सन्नी, दीपक वर्मा, पूजा शर्मा, संजीव कुमार श्रीवास्तव, अशोक यादव, अजय कुमार यादव, डब्ल्यू कुमार और दीपक कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
यह देवी जागरण न केवल एक धार्मिक आयोजन था, बल्कि मांझी क्षेत्र की सांस्कृतिक एकजुटता और आस्था की झलक भी प्रस्तुत करता नजर आया।
देखिए यह वीडियो
#Manjhi #DeviJagran #MahabeeriPujaSamiti #SaranNews #BhaktiMahotsav #JagatDarshanNews

