सिसवन पुलिस की कार्रवाई: शराब पीने के आरोप में एक गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बघौना गांव निवासी श्रीराम साह के पुत्र सुनील कुमार शाह के रूप में की गई है।
इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शराब पी रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कार्रवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि चुनावी माहौल के मद्देनज़र पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त और छापेमारी अभियान चला रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
#SiswanPolice #LiquorCase #SaranNews #CrimeUpdate #BiharPolice #JagatDarshanNews

