सोनपुर में हुआ भारत की जनगणना 2027 पूर्व परीक्षण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सारण (बिहार): सोनपुर नगर परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल और लाइब्रेरी हॉल में भारत की जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण (Pre-Test) के तहत प्रगणक और पर्यवेक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 17 से 19 नवम्बर 2025 तक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोनपुर नगर परिषद के 21 वार्डों के अंतर्गत 74 मकान सूचीकरण ब्लॉक और 12 पर्यवेक्षी सर्किल बनाए गए हैं। इसके लिए 82 प्रगणक और 14 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए, जिन्हें डिजिटल जनगणना के विभिन्न पोर्टल और एप्लीकेशन के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया।
18 नवम्बर 2025 को जनगणना कार्य निदेशालय, बिहार के निदेशक श्री एम. रामचंद्रुडु और सारण जिले के जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निदेशक महोदय ने डिजिटल जनगणना के महत्व, Census Management and Monitoring System (CMMS) Portal, Houselisting Block Creator (HLBC) App, Digital Layout Map (DLM) App, और Houselisting Operations (HLO) App के उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वगणना (Self Enumeration) पोर्टल के बारे में भी बताया और सभी को उत्साहवर्धन किया।
प्रशिक्षण में प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को DLM App द्वारा भवनों की Geo Tagging और Houselisting App से डेटा संग्रहण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रगणक और पर्यवेक्षक डिजिटल जनगणना के पूर्व परीक्षण कार्य करेंगे ताकि मुख्य जनगणना से पहले किसी भी समस्या या सुधार को समय पर हल किया जा सके।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ई0 मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती स्निग्धा नेहा, सोनपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार लाल, प्रखंड सांख्यिकीय पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, तथा जनगणना निदेशालय के उप निदेशक श्री निरंजन कुमार और सहायक निदेशक श्री शिवेन्द्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Census of India 2027 Pre-Test
Sonepur training program
Saran district census
Digital census India
Census enumerator training Bihar
#CensusOfIndia #Training #Sonepur #Saran #DigitalCensus #PreTest #BiharNews #EnumeratorTraining #GovernmentInitiative

