मिट्टी से गहरा लगाव: इंदौर में ग्रामीण डीआईजी पद पर तैनात अधिकारी पहुंचे तिलकोत्सव में, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
///जगत दर्शन न्यूज़
मांझी। मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत स्थित मुबारकपुर गाँव के मूल निवासी स्वर्गीय शिक्षक शिव जतन सिंह के पुत्र एवं वर्तमान में इंदौर में ग्रामीण डीआईजी पद पर तैनात मनोज सिंह मंगलवार को अपने मित्र सतेन्द्र सिंह (निवासी—टेघरा गाँव) के पुत्र के तिलकोत्सव में शामिल हुए। उनके आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि—“मुझे अपने गाँव की मिट्टी से बेहद लगाव है। यहाँ आकर जो प्यार और अपनापन मिलता है, वही आगे काम करने की शक्ति देता है। मैं अपने गाँव और क्षेत्र के लोगों को कभी नहीं भूल सकता।”
वहीं उनके अनुज एवं पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मिला स्नेह परिवार के लिए सम्मान की बात है।
कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल ओम प्रकाश सिंह, मुखिया दीपक मिश्रा, पत्रकार मनोज सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तिलकोत्सव, डीआईजी इंदौर, मांझी प्रखंड खबर, ग्रामीणों का स्वागत, राहुल प्रकाश सिंह, सतेन्द्र सिंह, सारण समाचार
#Manjhi #SaranNews #DIGIndore #Tilakotsav #VillageLove #JagatDarshanNews
