जन सुराज की हार पर बोले प्रशांत किशोर — “व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सके, जिम्मेदारी मेरी; 20 नवंबर को रखेंगे मौन उपवास”
///जगत दर्शन न्यूज़
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज के कमजोर प्रदर्शन के बाद पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि “हम लोग व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सके, इसमें मेरी ही कमी रही। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूँ।”
उन्होंने बताया कि आत्मचिंतन और प्रायश्चित के रूप में 20 नवंबर 2025 को भितिहरवा गांधी आश्रम में वे एक दिन का मौन उपवास रखेंगे। PK ने कहा कि वे चुनाव हारने के बाद भी पीछे हटने वाले नहीं हैं और बिहार के लिए पहले से दोगुनी मेहनत करेंगे।
उन्होंने यह भी दोहराया कि जन सुराज की राजनीति मुद्दों पर आधारित है और पार्टी आगे भी जनता के सवालों को उठाती रहेगी।
#PrashantKishor #JanSuraj #BiharElections2025 #PKPressConference #BhithiharwaAshram #PoliticalNews #SaranNews
