सारण के डीएम अमन समीर ने सोनपुर मेले में पुस्तक मेला का उद्घाटन किया
सारण (बिहार): सारण जिला प्रशासन के सौजन्य से सोनपुर मेले में मंगलवार को आयोजित पुस्तक मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर ने विधिवत किया। इस अवसर पर उनके साथ एडीएम मुकेश कुमार, जिला अवर निबंधक गोपेश कुमार चौधरी, एसडीओ स्निग्धा नेहा, डीसीएलआर राधेश्याम कुमार मिश्रा, और अवर निबंधन पदाधिकारी सोनपुर नरेश कुमार विश्वकर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी अमन समीर ने उद्घाटन के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष मेले में देश के प्रमुख साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। उनके साहित्य और जीवन यात्रा के संस्मरणों से मेले में आए लोगों को अवगत कराने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेले में अभी दो प्रकाशकों की विभिन्न पुस्तकें उपलब्ध हैं और अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें भी लाने का प्रयास जारी है।
पुस्तक मेला साहित्य प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है और जिला प्रशासन ने इसे नए आयामों से जोड़ने का प्रयास किया है।
Sonepur Book Fair 2025
Saran DM inauguration
Bihar literary event
Sonepur Mela news
Book exhibition Saran
#SonepurMela #BookFair #Inauguration #DM #Saran #BiharNews #LiteratureEvent #BookExhibition #CulturalEvent

