सिवान में दर्दनाक सड़क हादसा: किशोरी ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने जाम किया मार्ग
सिवान (बिहार): मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे सिसवन-सीवान मुख्य सड़क पर लक्ष्मीपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छाता गांव की 17 वर्षीय किशोरी शबनम की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शबनम अपने जीजा के साथ पेट्रोल भरवाने सिवान आ रही थी। उसी दौरान दो बाइक की टक्कर हो गई और अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना की सूचना के बावजूद देर शाम तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया।
घटना के बाद ट्रक अभी भी घटनास्थल पर खड़ा है, जबकि मृतका के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मृतका के घर में मातम का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतका के परिवार को मुआवजा मिले और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
स्थानीय पुलिस प्रशासन को खबर मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया और जाम हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है।
#Siwan #Siswaan #RoadAccident #BiharNews #SiwanUpdate #SaranNews #BreakingNews #SiswaanDhala #Bihar

