दिल्ली-एनसीआर में हवा बनी ‘जहर’: AQI 400 पार, निर्माण कार्यों पर रोक, लेवल-3 GRAP लागू
/// जगत दर्शन न्यूज
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुँच गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ने 400 का आंकड़ा पार कर “गंभीर” (Severe) श्रेणी में प्रवेश कर लिया है। स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के Commission for Air Quality Management (CAQM) ने लेवल-3 ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-III) लागू करने का आदेश दिया है।
शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में AQI 425 से ऊपर दर्ज किया गया — बवाना में 462, पंजाबी बाग में 452, और मुंडका में 448। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर सांस संबंधी बीमारियों, हृदय रोगियों और बच्चों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।
क्या है GRAP-III और क्या होंगे प्रतिबंध?
GRAP के तीसरे स्तर के तहत राजधानी और एनसीआर में कई सख्त कदम उठाए गए हैं। इनमें गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीज़ल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध, तथा धूल फैलाने वाले उद्योगों की निगरानी शामिल है।
स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाओं को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है, जबकि नगर निगम ने सड़कों की धुलाई और एंटी-स्मॉग गन के इस्तेमाल को बढ़ाने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य पर खतरा और कारण
वायु प्रदूषण के इस स्तर पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन, गले में खराश और थकान जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कम हवा की गति और तापमान में गिरावट की वजह से प्रदूषक कण ज़मीन के नजदीक फँसे हुए हैं। इसके अलावा वाहनों का उत्सर्जन, निर्माण धूल और पराली जलाने की घटनाएं भी स्थिति को और खराब कर रही हैं।
सरकार और विशेषज्ञों की अपील
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और N95 या N99 मास्क पहनें।
प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा इस्तेमाल करें और किसी भी प्रकार के कचरे या पत्तों को जलाने से बचें।
दिल्ली लिपटी ‘धुंध की चादर’ में
रविवार सुबह दिल्ली का आसमान घनी धुंध से ढका रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में राहत की संभावना कम बताई है। हवा की रफ्तार में कमी के चलते प्रदूषक कण अभी और जम सकते हैं।
पर्यावरणविदों ने कहा है कि अगर हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो दिल्ली में हालात “सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल” का रूप ले सकते हैं।
#DelhiPollution #AQI400Plus #GRAP3 #DelhiAirCrisis #CAQM #BiharNews #NationalNews #AirPollution #Environment #Smog

