सड़क दुर्घटना में महिला घायल, निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-मांझी मुख्य सड़क पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी विजय पासवान की पत्नी मनोरमा देवी के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने तुरंत घायल महिला को निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बढ़ते वाहनों की रफ्तार और सड़कों की खराब स्थिति के कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।
#Saran #Siswan #RoadAccident #BiharPolice #Manjhi #SiwanNews #JagatDarshanNews

