सिसवन पुलिस की कार्रवाई — दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया
सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलेभर में चल रहे सघन जांच अभियान के बीच सिसवन थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले मामले में पुलिस ने माधोपुर ट्रेनवा गांव निवासी अनिल साह को गिरफ्तार किया है, जो पूर्व दर्ज एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने डेरा राय के बंगरा गांव निवासी जीतन यादव को शराब कारोबार से जुड़े एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सिसवन थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें सीवान न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। फरार अभियुक्तों और शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
#BiharPolice #SaranPolice #Siwan #Siswan #Election2025 #LawAndOrder #CrimeControl #PoliceAction #MadhopurTrainwa #BengaraVillage

