सिसवन–चैनपुर क्षेत्र में चार अलग-अलग घटनाएँ, दो महिलाओं सहित कई घायल
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन तथा चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को चार अलग-अलग घटनाएँ सामने आईं, जिनमें दो महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। एक मामले में SC/ST एक्ट के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। सभी मामलों की पुलिस जाँच जारी है।
सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गाँव में मारपीट के एक मामले में पीड़ित जयमाला देवी, पत्नी छोटन राम ने गाँव के ही चन्द सिंह और छोटू सिंह पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर SC/ST Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जाँच की जा रही है।
इसके अलावा, चैनपुर–रसूलपुर मुख्य मार्ग पर एक साइकिल सवार आवारा पशु से बचने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव निवासी मदन कुमार, पुत्र अखिलेश के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार किया गया।
इधर, सिसवन–माँझी मुख्य सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में मुबारकपुर गाँव निवासी राधिका देवी, पत्नी संजय यादव घायल हो गईं। उनका इलाज एक निजी डॉक्टर के क्लिनिक में कराया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बाइक सवार और महिला के बीच टक्कर की स्थिति बनी थी।
उधर, बघौना गाँव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में रीना कुंवर, पत्नी कन्हैया सिंह घायल हो गईं। उन्हें सिसवन रेफरल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर जाँच शुरू कर दी है।
Saran news update
Siswan latest incident
Bagrona village news
Bhaghar SC ST case
Chainpur Rasulpur road accident
Muabarakpur woman injured
Bihar crime news
Saran police action
Local news Bihar
Injury cases in Saran
#SaranNews #Siswan #Bhaghar #Baghona #Chainpur #BiharNews #RoadAccident #SCSTAct #LocalUpdates #BreakingNews #CrimeReport

