पारंपरिक गीतों पर देखें कैसे झूमते नजर आए DIG मनोज सिंह
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुबारकपुर के इस पारंपरिक और आनंदमय माहौल में, अपनी पुत्री डॉ. आकांक्षा आयुषी के शादी समारोह से पूर्व आयोजित हल्दी कार्यक्रम में, इंदौर ग्रामीण के डीआईजी मनोज सिंह पूरी तरह भाव-विभोर दिखाई दिए। मंगल गीत गाती महिलाओं के बीच बैठकर, वे अपने अनुज और पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह के साथ झूमते हुए इस सांस्कृतिक रस में डूबे नजर आए।
वहीं दरवाजे पर सुंदरकांड का सस्वर पाठ करती शिक्षक स्वामीनाथ सिंह की मंडली ने पूरे वातावरण को भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। परंपरा, संगीत और अध्यात्म से ओत-प्रोत यह दृश्य घर-आँगन में बिखरी खुशियों की अनूठी गवाही दे रहा था
।”
