मतगणना ड्यूटी से अनुपस्थित 29 प्रशिक्षु सिपाहियों का वेतन स्थगित, सारण पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना कार्य के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए कुल 29 प्रशिक्षु सिपाहियों का वेतन स्थगित कर दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ. कुमार आशीष द्वारा शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतगणना जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थिति को गंभीर कदाचार मानते हुए यह कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नवंबर 2025 को प्रातः की गई गिनती में 10 प्रशिक्षु सिपाही अनुपस्थित पाए गए, जबकि 13 नवंबर की रात्रि में की गई ड्यूटी के दौरान 19 प्रशिक्षु सिपाही अनुपस्थित थे। दोनों ही सूचियों में शामिल प्रशिक्षु सिपाहियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निर्धारित कर्तव्य से अनुपस्थित रहना पुलिस सेवा की मर्यादा और पवित्रता के खिलाफ है। कानून-व्यवस्था और निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अनुपस्थित सिपाहियों का वेतन 15 नवंबर 2025 से स्थगित करते हुए आवश्यक कानूनी/विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी किसी तरह की अनुशासनहीनता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि पुलिस बल की गरिमा और जिम्मेदारी अक्षुण्ण रहे।


