एकमा में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर भ्रामक खबरों से बचने की अपील, पत्रकारों ने उठाई तथ्यपरक रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: एकमा बस पड़ाव के समीप रविवार को पत्रकार परिवार की ओर से हिन्दी पत्रकारिता दिवस उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मोतीचंद प्रसाद ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज तकनीक की तेजी से बदलती दुनिया में पत्रकारिता नई चुनौतियों का सामना कर रही है। सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के सूचनाएँ फैलने लगी हैं, जिससे समाज में भ्रम और तनाव की स्थिति बनती है।
वक्ताओं ने कहा कि हर पत्रकार का यह दायित्व है कि किसी भी खबर को प्रसारित या प्रकाशित करने से पहले उसकी गहन तथ्य-जांच अवश्य करें। विश्वसनीयता, निष्पक्षता और संतुलन पत्रकारिता की सबसे बड़ी पूंजी है जिसे किसी भी हालत में कमजोर नहीं होने देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र रस्तोगी ने किया। इस मौके पर डॉ. प्रभुनाथ शर्मा, योगेंद्र शर्मा, संजय पांडेय, विनीत सिंह, नागेंद्र राय, कमल सिंह सेंगर, संजीव कुमार सहित कई पत्रकार एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे। सभी ने पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारी, उसकी बदलती भूमिका और जनता के प्रति उत्तरदायित्व पर अपने विचार रखे।

