माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र में दो दिवसीय कृषक–वैज्ञानिक वार्तालाप शुरू, विशेषज्ञों ने दिए आधुनिक खेती के गुर
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में रविवार को दो दिवसीय कृषक–वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वरीय वैज्ञानिक एवं केन्द्र के प्रधान डॉ. संजय कुमार राय, डॉ. जितेन्द्र चंदोला और डॉ. सुषमा टम्टा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में किसानों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
उद्घाटन के दौरान वरीय वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार राय ने कृषि विज्ञान केन्द्र, माँझी द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, भारत सरकार एवं बिहार सरकार की कृषक–कल्याण योजनाओं, पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन की तकनीक, बीज शोधन प्रक्रिया तथा रबी मौसम की मुख्य फसलों में लगने वाली कीट एवं बीमारियों के नियंत्रण के उन्नत उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर उत्पादन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चंदोला ने सीड हब योजना और सी.एफ.एल.डी. योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फलों के नए बाग लगाने के वैज्ञानिक तरीकों, प्राकृतिक खेती, पोषण वाटिका, ड्रोन तकनीक के उपयोग तथा फलों–सब्जियों की नर्सरी प्रबंधन पर व्यावहारिक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी अपनाने से खेती लागत कम होती है और उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा ने रबी मौसम में उपयोग होने वाली आधुनिक मशीनों — लैंड लेजर लेवलर, जीरो टीलेज, हैप्पी सीडर आदि — के महत्व पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दौर में क्लाइमेट स्मार्ट कृषि को अपनाना बेहद जरूरी है, और आधुनिक कृषि यंत्र इस दिशा में किसानों की बड़ी मदद कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों की खेती से संबंधित सभी व्यावहारिक समस्याओं को सुना और उनके समुचित समाधान बताए। इस वार्तालाप में माँझी, रिविलगंज, गरखा और बनियापुर प्रखंडों के लगभग 50 महिला एवं पुरुष किसानों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र, माँझी के रामा रंजन, राकेश कुमार, अंकित मिश्रा, उमाशंकर कुमार, अविनाश पांडेय एवं संतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कृषि विज्ञान केन्द्र माँझी, कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप, रबी फसल प्रशिक्षण, आधुनिक खेती बिहार, खेती में ड्रोन उपयोग, पॉलीहाउस खेती, सारण कृषि खबर
#Manjhi #KrishiVigyanKendra #SaranNews #FarmersMeet #ModernFarming #KVKManjhi #BiharAgriculture #RabiFasal #DroneFarming #AgricultureInnovation

