सारण में भयावह सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को 200 मीटर तक घसीटा, हालत नाज़ुक
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले में जनता बाजार–महाराजगंज मुख्य सड़क पर हरपुर कोठी के पास शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बताया जाता है कि तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी और दुर्घटना इतनी भयावह थी कि बस मोटरसाइकिल को करीब दो सौ मीटर तक घसीटते हुए आगे ले गई, तब जाकर रुक पाई। टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तत्काल 112 नंबर पुलिस सेवा और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को लहलादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवकों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
घायल युवक सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें से एक युवक की पहचान विक्रमा राम के पुत्र अजीत राम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। ग्रामीणों के अनुसार बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को सम्भलने का कोई मौका नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।
सारण सड़क हादसा, हरपुर कोठी दुर्घटना, जनता बाजार महाराजगंज रोड, बस बाइक दुर्घटना, भीखाबांध गांव, अजीत राम, सदर अस्पताल छपरा, सारण ताजा खबर, तेज रफ्तार बस हादसा, बिहार रोड एक्सीडेंट न्यूज
#SaranNews #RoadAccident #HarphurKothi #JanataBazar #Maharajganj #BiharNews #BikeAccident #SadarHospitalChapra #BreakingNews #JagatDarshanNews

