सारण में मतगणना से पहले सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा — डीएम व एसएसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
छपरा, 12 नवंबर 2025
आगामी 14 नवंबर 2025 को होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने आज संयुक्त रूप से मतगणना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना केंद्र तक आने-जाने वाले मार्गों, पार्किंग स्थलों, प्रवेश एवं निकास द्वारों, शहरी सड़कों और आसपास के बाजारों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। संभावित भीड़, वाहनों की आवाजाही, प्रत्याशियों, एजेंटों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अधिकारियों ने संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा ट्रैफिक रूट डायवर्जन, पार्किंग जोन, और मीडिया कर्मियों की आवाजाही के लिए स्पष्ट व्यवस्था की जाए।
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “सारण पुलिस मतगणना दिवस पर शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह सतर्क है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अनावश्यक भीड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
आमजन से अपील
सारण पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि मतगणना दिवस पर अनावश्यक रूप से मतगणना स्थल या उसके आसपास न जाएं, और प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें। पुलिस प्रशासन को सहयोग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद करें।
#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum #BiharElections2025 #BiharVidhanSabhaElection2025 #SSPSaran #BiharElection2025 #ElectionCommissionOfIndia #DistrictAdministrationSaran

