लूट कांड का सारण पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार — लूटा गया सामान और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद
सारण (बिहार): सारण जिले के भगवानबाजार थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रशिक्षु क्रेडिट ऑफिसर के साथ हुई लूट की घटना का सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। वादी से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर नकदी, टैब, मोबाइल तथा महत्वपूर्ण कागजात लूट लिए थे। इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड संख्या 598/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।
तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस ने मामले में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से लूटा गया सामान, वादी का आधार कार्ड, प्रमाणपत्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस अब इनके अन्य संभावित साथियों की भी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सन्नी कुमार (पिता-राजू प्रसाद) और सुशांत कुमार (पिता-स्व. सुधीर कुमार), दोनों रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर, भगवानबाजार निवासी, के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त, सन्नी कुमार का एक पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, जो भगवानबाजार थाना कांड संख्या 166/25 से संबंधित है।
सारण पुलिस की टीम, जिसमें भगवानबाजार थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
सारण पुलिस लूट उद्भेदन, भगवानबाजार थाना लूट, सारण क्राइम अपडेट, बैंक अधिकारी लूट मामला, अपराधी गिरफ्तारी सारण #SaranPolice #CrimeControl #LootCaseSolved #BhagwanbazaarPolice #LawAndOrder

