स्मैक, पैकिंग मशीन और नकदी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मधेपुरा (बिहार): उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार की रात दो तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ एवं उपकरण बरामद किए। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वार्ड संख्या 15 निवासी रवि प्रकाश गुप्ता के घर के पास छापेमारी की, जहां वह अपने सहयोगी धर्मदेव चौरसिया के साथ स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री चोरी-छिपे कर रहा था।
सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। रात लगभग 8:15 बजे जैसे ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, दोनों तस्कर बाड़ी से निकलकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान केला के पेड़ और बाड़ी के पास छुपाकर रखे गए 65 ग्राम स्मैक, 25,400 रुपये नकद, पैकिंग मशीन, वजन मशीन, 145 ग्राम ज़िप लॉक बैग तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रवि प्रकाश गुप्ता (28 वर्ष), निवासी वार्ड-15 तथा धर्मदेव चौरसिया (40 वर्ष), निवासी वार्ड-04 के रूप में की गई है। दोनों के विरुद्ध उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 399/2025, धारा 8(C)/21(b) NDPS Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त रवि प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में भी NDPS Act के तहत मामला दर्ज है, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों को दर्शाता है।
इस कार्रवाई में सह-थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में पुअनि गौरव कुमार, पुअनि अजीत कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार के खिलाफ उनकी सतत मुहिम का हिस्सा है और आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।
उदाकिशुनगंज स्मैक बरामद, मधेपुरा पुलिस कार्रवाई, NDPS Act गिरफ्तार, नशा कारोबार उदाकिशुनगंज, पुलिस छापेमारी मधेपुरा #UdaKishunganjPolice #MadhubaniPolice #NDPSAct #DrugFreeBihar #PoliceAction #CrimeControl

