पीएम मोदी, सीएम नीतीश और गायिका मैथिली ठाकुर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गुजरात से गिरफ्तार
पटना (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दरभंगा पुलिस ने पंकज यादव को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, साइबर सेल की तकनीकी निगरानी में आरोपित के लोकेशन ट्रेस होने के बाद जामनगर पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की गई और उसे हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत बिहार लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मामले की प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि पंकज यादव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ऐसी रील्स और पोस्ट साझा की जा रही थीं जो संवैधानिक पदों पर आसीन प्रधानमत्री और मुख्यमंत्री के साथ लोकगायिका मैथिली ठाकुर की छवि को धूमिल करने वाली थीं। इन पोस्टों ने सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने का जोखिम पैदा कर दिया था, जिसके बाद दरभंगा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी आर्थिक तंगी के कारण गुजरात में रहकर मजदूरी करता था और वहीं से सोशल मीडिया का उपयोग कर यह सामग्री प्रसारित करता था।
तकनीकी आधारित ट्रैकिंग और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर उसकी पहचान की गई। इसके बाद दरभंगा पुलिस की विशेष टीम गुजरात पहुंची और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब उसे दरभंगा लाकर विस्तृत पूछताछ, डिजिटल डिवाइस की फॉरेंसिक जांच और पोस्ट की उत्पत्ति संबंधी साक्ष्य हासिल करने की प्रक्रिया में जुटी है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी के पीछे कोई नेटवर्क सक्रिय है या उसने स्वयं ही यह सामग्री तैयार और प्रसारित की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऐसे अपराध साइबर कानून, आईटी एक्ट और सोशल हार्मनी संबंधी प्रावधानों के उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। इसलिए आरोपित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी दोहराया कि सार्वजनिक व्यक्तित्वों पर भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करना गंभीर दंडनीय अपराध है।
सारण व दरभंगा पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन और बिना जिम्मेदारी के ऐसी सामग्री न साझा करे जो समाज में तनाव फैलाने या किसी की मानहानि करने का कारण बने।
पंकज यादव गिरफ्तारी, गुजरात में गिरफ्तारी, आपत्तिजनक पोस्ट मामला, पीएम मोदी आपत्तिजनक पोस्ट, नीतीश कुमार विवाद, मैथिली ठाकुर केस, दरभंगा पुलिस कार्रवाई, सोशल मीडिया अपराध, साइबर सेल बिहार, जामनगर पुलिस सहयोग
#PankajYadavArrest #PMModi #NitishKumar #MaithiliThakur #DarbhangaPolice #GujaratArrest #CyberCrime #SocialMediaMisuse #BiharNews #BreakingNews

