बिहार: अपराध की साज़िश रच रहे दो अपराधी व एक नाबालिग पकड़ा गया, हथियारों का जखीरा बरामद
लखीसराय (बिहार): बिहार पुलिस ने पिपरिया थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपराध की योजना बना रहे दो सक्रिय अपराधकर्मियों और एक विधि-विरुद्ध बालक को हथियारों के साथ पकड़ लिया। पुलिस को 22 नवंबर 2025 की तड़के लगभग 2:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि ग्राम वलीपुर स्थित पुस्तकालय के पीछे बने अर्द्धनिर्मित घर के बथान में फूस की झोपड़ी में पिपरिया थाना कांड संख्या 60/25 का नामजद अभियुक्त माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप तथा कांड संख्या 98/25 का अभियुक्त शिवम कुमार एक अन्य युवक के साथ किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं।
सूचना सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां तीनों आरोपितों को रंगे हाथों हथियारों के साथ धर-दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त माधव कुमार और शिवम कुमार के साथ उपस्थित एक नाबालिग को भी पुलिस ने अवैध हथियारों सहित निरुद्ध किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार माधव कुमार उर्फ माधव कश्यप पहले भी कई मामलों में वांछित रहा है और उसकी आपराधिक गतिविधियों की सूचना लगातार पुलिस को मिलती रही थी।
छापेमारी के दौरान मौके से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.65 एमएम के पांच कारतूस और 8 एमएम के छह कारतूस बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि ये सभी आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। फिलहाल गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क तथा हथियारों की सप्लाई लाइन की भी जांच शुरू कर दी गई है।
लखीसराय पुलिस ने बताया कि इस तरह की लगातार कार्रवाई यह सुनिश्चित करती है कि जिले में अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जाए और शांति-व्यवस्था बनाए रखी जाए।
लखीसराय अपराध, पिपरिया थाना कार्रवाई, माधव कुमार गिरफ्तारी, शिवम कुमार पिपरिया, नाबालिग निरुद्ध, हथियार बरामदगी, बिहार पुलिस कार्रवाई, अवैध हथियार, अपराध की योजना, लखीसराय ब्रेकिंग न्यूज
#BiharPolice #LakhisaraiPolice #Pipariya #CrimeControl #ArmsRecovery #BiharNews #BreakingNews #PoliceAction #HainTaiyarHum

