साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, बजाज फाइनेंस के नाम पर लोन देने का झांसा देकर करते थे ठगी
नवादा (बिहार): साइबर अपराध पर सख्ती जारी रखते हुए बिहार पुलिस ने नवादा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो बजाज फाइनेंस कंपनियों के नाम पर सस्ते लोन दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करते थे। यह कार्रवाई 21 नवंबर 2025 को नवादा साइबर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुरा स्थित राइस मिल के पास की गई, जहां छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी फुलटुन कुमार (30 वर्ष) और रोहित कुमार (19 वर्ष), दोनों निवासी विजय नगर मुशहरी, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा हैं। दोनों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, जिनमें दो डी-सीरीज मोबाइल शामिल हैं, तथा 11 पन्ना का ग्राहक डेटा शीट बरामद हुआ है। इस डेटा शीट में विभिन्न ग्राहकों के मोबाइल नंबर, नाम और पते दर्ज थे, जिनका उपयोग ये आरोपी लोन देने का लालच देकर कॉल करने और ठगी करने में करते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बजाज फाइनेंस कंपनियों का कर्मचारी बनकर ग्राहकों को फोन करते थे और आसान लोन का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठते थे। साइबर थाना ने इस मामले में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 602/25, दिनांक 21.11.25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। साइबर पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क, स्रोतों और अन्य संभावित साथियों की भी जांच कर रही है।
बिहार पुलिस ने कहा है कि साइबर ठगी के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।
नवादा साइबर अपराध, बजाज फाइनेंस लोन फ्रॉड, साइबर ठगी नवादा, बिहार पुलिस कार्रवाई, साइबर थाना नवादा, फुलटुन कुमार गिरफ्तारी, रोहित कुमार साइबर क्राइम, लोन ठगी मामले, ग्राहक डेटा चोरी, वारिसलीगंज थाना कांड
#BiharPolice #CyberCrime #NawadaPolice #LoanFraud #BajajFinanceFraud #CyberThug #HainTaiyaarHum #BiharNews #BreakingNews

