नोएडा से भितिहरवा गांधी आश्रम तक—प्रशांत किशोर के उपवास के समर्थन में डॉ. शैलेश कुमार गिरी का मौन संकल्प
नोएडा/चंपारण: बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रशांत किशोर द्वारा भितिहरवा गांधी आश्रम (चंपारण) में घोषित एक दिवसीय मौन उपवास को देशभर से व्यापक समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में नोएडा सेक्टर-73 (सर्फाबाद) में भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष, बिहार–झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गिरी ने भी मौन उपवास करते हुए बिहार के सामाजिक-राजनीतिक बदलाव के लिए स्वयं को पूर्णतः समर्पित करने का संकल्प लिया।
“मैं जहाँ हूँ, वहीं से इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा हूँ” — डॉ. गिरी
डॉ. शैलेश ने कहा कि उनका उपवास केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि बिहार में सुशासन, पारदर्शिता, शिक्षा, रोजगार और नई राजनीतिक सोच की नींव रखने की प्रतिज्ञा है।
उन्होंने कहा— “बिहार को जाति, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी की जंजीरों से मुक्त कराने की लड़ाई में मैं अपने आप को भी प्रशांत किशोर जी के साथ पूरी तरह खपा देने का संकल्प लेता हूँ।”
“यह उपवास एक नए बिहार का संकल्प है”
डॉ. गिरी ने स्पष्ट कहा कि बिहार की राजनीति को चेहरों की नहीं, मुद्दों व जनसमस्याओं की लड़ाई लड़ने वाले नेतृत्व की आवश्यकता है।
उन्होंने युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिला शक्ति और बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा—
“अब समय आ गया है कि बिहार की नई कहानी लिखी जाए — सत्य, सेवा और संवाद की कहानी।”
कविताओं के माध्यम से बदलाव का संदेश
डॉ. गिरी ने अपने संदेश में मंचित कुछ पंक्तियाँ भी साझा कीं, जो बिहार के परिवर्तन की आवश्यकता पर गहरा संकेत देती हैं—
“हक़ीक़तें बदलती नहीं केवल चेहरों से,
क़ौम की तक़दीर लिखी जाती है ख़ुद के ज़ेहरों से।
कहते हैं समझदार वो जिसे राज़ समझ आए,
पर समझ वही पाए जो चले जन-ज़मीर के पहरों से।”
“इस चुनाव में शायद उतनी समझ नहीं मिली,
जितनी मिलनी चाहिए थी वक़्त की पुकार सुनकर।
जनता ने मुद्दों के बजाय चेहरों पर फ़ैसला कर दिया,
वरना राजनीति बदलती है दर्द के अधिकार से होकर।”
“फ़ैसला तो हो गया, पर ये सफ़र अधूरा है अभी…
कल फिर उठेगी वही आवाज़ हक़ और हक़ीक़त की।”
#PrashantKishor #PKMovement #BhithiharwaAshram #NoidaSupport #MaunUpvaas #DrShaileshKumarGiri #BiharPolitics #JanSuraj #BiharChange #YouthForChange #FarmersVoice #IndianFarmersUnion #PoliticalReform #SaranNews #JagatDarsanNews

