जलालपुर में डेयरी प्रोजेक्ट व विद्यालय भवन निर्माण का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने बुधवार को जलालपुर प्रखंड स्थित सर्वोदय विद्यालय, जलालपुर और उसके आसपास चयनित डेयरी प्रोजेक्ट भूमि का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा भवन, डेयरी प्रोजेक्ट स्थल और प्रोजेक्ट तक पहुँचने वाले प्रस्तावित पहुँच पथ का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के प्रस्तावित G+2 नए भवन के लिए पूर्व में भेजे गए प्राक्कलन को अद्यतन कर प्रस्तुत करें। साथ ही विद्यालय की संपूर्ण भूमि का सीमांकन कर चहारदीवारी निर्माण का प्राक्कलन भी तैयार करने का आदेश दिया ताकि दोनों योजनाओं की स्वीकृति एक साथ मिल सके और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
डीएम ने उप समाहर्ता, भूमि सुधार, सदर एवं अंचलाधिकारी जलालपुर को निर्देशित किया कि—
विद्यालय परिसर और समीप स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के आसपास की सभी सरकारी भूमि का सीमांकन किया जाए।
नक्शे में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए कि डेयरी प्रोजेक्ट कहां निर्मित होगा।
डेयरी प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित फोरलेन जैसे चौड़े पहुँच पथ का मार्ग चिन्हित किया जाए।
बड़े कंटेनर वाहनों की आवाजाही के लिए प्रवेश मार्ग की पर्याप्त चौड़ाई निर्धारित की जाए।
कितनी रैयती भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, इसका विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए।
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा को डीएम ने निर्देश दिया कि उपलब्ध भूमि के आधार पर डेयरी प्रोजेक्ट के पहुँच पथ का विस्तृत प्राक्कलन तैयार करें, ताकि इसे सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा जा सके और प्रोजेक्ट के संचालन में कोई बाधा न रहे।
निरीक्षण के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, पथ निर्माण विभाग के अभियंता, शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जलालपुर, अंचलाधिकारी जलालपुर, सर्वोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।
डेयरी प्रोजेक्ट, डीएम अमन समीर, भूमि सीमांकन, स्कूल भवन निर्माण, सारण प्रशासन
#DairyProject #LandInspection #SaranDM #Jalalpur #InfrastructureDevelopment #SaranNews

