मांझी में माही राइस मिल का उद्घाटन, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को माही राइस मिल का विधिवत उद्घाटन जिला सहकारिता विभाग के जेआर मोहम्मद मशरूफ आलम और डीसीओ सुधीर कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि प्रति घंटे छह टन धान कुटाई क्षमता वाला यह अत्याधुनिक राइस मिल स्थानीय किसानों के लिए संजीवनी साबित होगा। ग्रामीण अब अपने धान को यहां बेचकर सहज ढंग से उसना चावल प्राप्त कर सकेंगे।
राइस मिल परिसर में पदाधिकारियों ने पैक्स अध्यक्षों और किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं को समझा। लाखों की लागत से स्थापित माही राइस मिल के संचालक संजीव सिंह सोनू और सुनील कुमार ने बताया कि इस मिल के चालू होने से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों से लैस यह मिल किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित उद्योग को मजबूती प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह में पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, बीरेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष सिंह, मोहन सिंह, सिकंदर राय, सुरेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बबन सिंह, पशुपति सिंह, माधवेन्द्र सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग और किसान मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित किसानों ने राइस मिल शुरू होने पर खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
मांझी राइस मिल, माही राइस मिल उद्घाटन, मांझी नगर पंचायत, किसानों को लाभ, धान कुटाई मशीन, बिहार कृषि उद्योग, सहकारिता विभाग सारण, मांझी न्यूज, रोजगार सृजन, पैक्स अध्यक्ष मांझी
#Manjhi #SaranNews #MahiRiceMill #FarmersBenefit #BiharCooperative #AgricultureIndustry #ManjhiNagarPanchayat #RiceMillOpening #BiharNews #LocalEmployment

