मांझी कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का लाइव प्रसारण, प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मिला प्रमाणपत्र
सारण (बिहार): कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान उपस्थित किसानों ने कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा।
लाइव कार्यक्रम के बाद ग्रामीण युवक एवं युवतियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना और प्राकृतिक खेती से जुड़े प्रशिक्षण की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चन्द्र चन्दोला ने प्राकृतिक खेती, सीड हब योजना और रबी मौसम में होने वाली उद्यानिकी फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं कृषि अभियंत्रण विशेषज्ञ डॉ. सुषमा टम्टा ने ज़ीरो टिलेज, पोटैटो प्लांटर, लेज़र लैन्ड लेवलर, मल्टीक्रॉप प्लांटर, हैप्पी सीडर जैसी आधुनिक कृषि मशीनों की कार्यप्रणाली समझाई।
पौधा रोग विशेषज्ञ डॉ. जीर विनायक ने रबी फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों के नियंत्रण के उपाय बताए।
सहायक निदेशक (शस्य) प्रीति बाला ने बिहार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की जानकारी दी।
उप परियोजना निदेशक, आत्मा सारण जितेन्द्र कुमार वर्मा ने आत्मा द्वारा किसानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में बताया।
डॉ. विजय कुमार ने मिट्टी जांच की प्रक्रिया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में 100 किसान शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र, मांझी के अमितेश कुमार गौरव, रामा रंजन, राकेश कुमार, अंकित मिश्रा, उमाशंकर कुमार, अवनीश पांडेय और संतोष कुमार का विशेष योगदान रहा।
पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि विज्ञान केंद्र मांझी, प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण, रबी फसल, किसान योजना, कृषि मशीनें, सारण कृषि समाचार
#PMKisan #ManjhiKVK #SaranNews #KisanYojana #NaturalFarming #RabiCrops #AgricultureTraining #JagatDarshan

