मांझी में भटके युवक को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों को सौंपा
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मांझी पुलिस ने वैशाली जिले से भटके एक अर्द्धविक्षिप्त युवक को उसके परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के निलो रुकुन्दपुर गांव निवासी शिव शंकर चौधरी के पुत्र विवेक कुमार भटकते हुए मांझी क्षेत्र में पहुंच गए थे।
स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने तत्काल पहल करते हुए परिजनों से संपर्क स्थापित किया और युवक के बारे में सूचना दी। सूचना पाकर परिजन मांझी थाना पहुंचे। पहचान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने विवेक कुमार को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
मांझी पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
मांझी पुलिस, भटका युवक मिली जानकारी, वैशाली निवासी युवक, मांझी थाना, पुलिस की संवेदनशील पहल
#ManjhiPolice #Humanity #Vaishali #SaranNews #Chhapra #JagatDarshanNews

