जन सुराज प्रमुख उदय सिंह बोले — NDA की जीत स्वीकार, पर हम रहेंगे मज़बूत विपक्ष की भूमिका में
जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बिहार चुनाव परिणाम पर कही बड़ी बात —
👉 “NDA को जीत की बधाई, लेकिन हम विधानसभा में न होकर भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएँगे।”
👉 “लोगों के मन में राजद की वापसी का डर था, इसलिए वोट शिफ्ट हुए।”
👉 “सरकार ने जनता के 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर वोट खरीदे।”
👉 जन सुराज फिर से मजबूत वापसी की तैयारी में — प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती।
पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद जन सुराज पार्टी ने आज अपनी औपचारिक प्रतिक्रिया दी। बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि एनडीए को मिली जीत पर हम बधाई देते हैं, लेकिन नए जनादेश के बीच जन सुराज अपनी लड़ाई और मजबूत करेगा।
उदय सिंह ने स्पष्ट कहा कि जनता ने इस चुनाव में हमारे एजेंडे पर चर्चा की और हमारे मुद्दों को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री दोनों ने स्वीकार किया। अब हम यह देखेंगे कि सरकार उन मुद्दों पर कितना कार्य करती है। उन्होंने कहा— “हम विधानसभा में न रहते हुए भी मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाएँगे और सरकार की हर कमी को सामने लाएँगे।”
लोग राजद की वापसी से डरे, इसलिए शिफ्ट हुआ वोट — उदय सिंह
उदय सिंह ने कहा कि जन सुराज को अपेक्षित वोट नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि अंतिम समय में लोगों को लगा कि कहीं जन सुराज को वोट देने से राजद की वापसी न हो जाए। इस डर से मतदाताओं ने वोट एनडीए की ओर मोड़ दिए। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी निराश नहीं है, बल्कि और मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी।
“सरकार ने जनता के 40 हजार करोड़ रुपये खर्च कर वोट खरीदे” — उदय सिंह
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने इस चुनाव में तिजोरी खोल दी।
“40 हजार करोड़ रुपये जनता के पैसे खर्च कर वोट खरीदे गए। वर्ल्ड बैंक के 14 हजार करोड़ रुपये भी कैश ट्रांसफर में खर्च हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर खर्च करने लायक पैसा अब सरकार के पास नहीं बचा है।”
जदयू की सीटें इसलिए बढ़ीं — उदय सिंह
वरिष्ठ रणनीतिकार प्रशांत किशोर के पुराने बयान पर उन्होंने कहा कि उस समय की परिस्थितियां अलग थीं। बाद में “कैश ट्रांसफर” शुरू होने के बाद चुनावी माहौल बदल गया और जदयू को मिलने वाली सीटें बढ़ गईं।
“जन सुराज लौटेगा — प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती”
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज फिर लौटेगा।
उन्होंने कहा— “हम अपने कार्यकर्ताओं से फिर मिलेंगे, उन्हें प्रेरित करेंगे। जन सुराज का संघर्ष रुकने वाला नहीं है।”
प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष सिंह कुशवाहा, सरवर अली और प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान मौजूद रहे।
जन सुराज पार्टी
उदय सिंह प्रेस कांफ्रेंस
बिहार चुनाव 2025 परिणाम
NDA की जीत
उदय सिंह का बयान
मनोज भारती प्रेस नोट
जन सुराज रिएक्शन
बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार राजनीति ताज़ा समाचार
#JanSuraj #UdaySingh #BiharElection2025 #NDA #BiharPolitics #ManojBharti #ElectionResult2025 #JanSurajPressNote #BiharNews #PoliticalNews

