मांझी में दीवाली सा जश्न, जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह की जीत पर आतिशबाजी — पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह की जीत की खबर जैसे ही आम हुई, पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। गांवों से लेकर बाजारों तक लोगों ने जोरदार आतिशबाजी कर दीवाली जैसा नजारा पेश किया। समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, लड्डू बांटकर और नारे लगाकर खुशी का इजहार किया।
“प्रभुनाथ सिंह जिंदाबाद” और “रणधीर सिंह जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। समर्थकों में नई उम्मीद और उत्साह साफ दिखा।
गांव-गांव में जश्न, नेताओं ने दी बधाई
ताजपुर के पूर्व मुखिया विजय सिंह, अख्तर अली, सुरेंद्र कुमार सिंह, अमरेन्द्र सिंह, राजदेव यादव, पैक्स अध्यक्ष गुड्डू सिंह, बीरेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेंद्र सिंह, समाजसेवी पंकज सिंह, प्रो. शिवाजी सिंह, गुड्डू सिंह, मनीष कुमार सिंह और पूर्व सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर ओझा ने रणधीर सिंह की जीत को मांझी के विकास की नई शुरुआत बताया।
पूर्व मुखिया हीरालाल यादव और शिक्षक कमलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि यह जीत मांझी के सर्व समाज की जीत है। उन्होंने कहा कि “मांझी के हजारों लोग पूर्व विधायक की अपमानजनक भाषा और व्यवहार से दुखी थे। जनता ने अपमान का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया है।”
लोगों में उम्मीद — मांझी में विकास का नया अध्याय
स्थानीय लोगों का मानना है कि जीत के साथ अब मांझी के विकास की दिशा और रफ्तार दोनों बढ़ेंगी। जदयू समर्थकों ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के नए आयाम देखने को मिलेंगे।

