एकमा में जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की जीत पर जश्न, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के घोषित परिणामों के बाद एकमा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की जीत से समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वोटों की गिनती में बढ़त मिलते ही जदयू समर्थकों ने क्षेत्र में जश्न मनाना शुरू कर दिया और अंतिम नतीजा घोषित होते ही पूरा इलाका दीवाली की तरह रोशनी और उल्लास से भर उठा।
जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। सड़क से लेकर बाजार तक “धूमल सिंह जिंदाबाद”, “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “एकमा की जनता को धन्यवाद” के नारे गूंजते रहे। जश्न में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहीं।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनोरंजन सिंह की जीत एकमा क्षेत्र के विकास, शांति और प्रगतिशील सोच की जीत है। उनका कार्यकाल हमेशा से जनता के बीच संवाद और समस्याओं के समाधान के लिए जाना जाता रहा है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि जीत के बाद क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं में और तेजी आएगी।
जदयू के वरिष्ठ नेताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता ने विकास, सरल छवि और बेहतर जनसंपर्क को वोट दिया है। समर्थकों के अनुसार, यह जीत आने वाले वर्षों में एकमा विधानसभा के लिए नई उम्मीदों का द्वार खोलेगी।
एकमा चुनाव परिणाम, धूमल सिंह जीत, जदयू प्रत्याशी एकमा, बिहार चुनाव 2025 रिजल्ट, एकमा विधानसभा खबर
#EkmaElectionResult2025 #BiharVidhansabhaElection #JDU #DhumalSingh #ManoranjanSingh #SaranNews #ChapraNews #VijayJashn #BiharPolitics

