बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए को प्रचंड बहुमत, महागठबंधन और जन सुराज को बड़ा झटका
पटना (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने पूरे राज्य की राजनीतिक तस्वीर बदल दी है। मतगणना पूरी होने के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता ने एक बार फिर एनडीए (जदयू–भाजपा गठबंधन) पर भरोसा जताया है। एनडीए ने दो तिहाई बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सत्ता में वापसी कर ली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में लड़ा गया चुनाव एनडीए के लिए बेहद सफल रहा, वहीं राजद–कांग्रेस महागठबंधन और प्रशांत किशोर के जन सुराज दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
🔹 एनडीए को 161 सीटें – रिकॉर्ड बहुमत
बिहार की कुल 243 सीटों में से एनडीए ने लगभग 161 सीटें हासिल कर ली हैं। भाजपा और जदयू दोनों ने बड़े पैमाने पर बढ़त बनाई और अधिकांश सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज की।
नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि— “बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता को चुना है। हम इस विश्वास पर खरे उतरेंगे। बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
एन॰डी॰ए॰ गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।"
🔹 महागठबंधन की करारी हार – 60 के नीचे सिमटा गठबंधन
राजद, कांग्रेस और वामदलों का महागठबंधन 60 से भी कम सीटों पर सिमट गया।
तेजस्वी यादव अपने पारंपरिक वोट बैंक को बचाने में असफल दिखे।
राजद के कई वरिष्ठ नेताओं को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
🔹 जन सुराज पार्टी (PK) की बड़ी उम्मीदें धरी की धरी
प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज पहली बार चुनाव मैदान में उतरी, लेकिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सकी।
कुछ सीटों पर अच्छी वोटिंग के बावजूद पार्टी एक-दो सीटों से आगे बढ़ नहीं पाई।
विशेषज्ञों के अनुसार— “जन सुराज की हवा थी, लेकिन जमीन पर संगठन कमजोर था।”
🔹 छोटे दलों का प्रदर्शन कमजोर, निर्दलीयों ने दिखाई ताकत
एलजेपी (रामविलास), एआईएमआईएम, बसपा और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों का प्रभाव लगभग नगण्य रहा।
हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने मजबूत जनाधार के दम पर जीत हासिल की।
---
🔹 सारण, सीवान, गोपालगंज: एनडीए का दबदबा कायम
सारण प्रमंडल में एनडीए ने लगभग क्लीन स्वीप करते हुए अधिकांश सीटें अपने नाम कीं।
मांझी, एकमा, छपरा, महाराजगंज तथा सीवान में जदयू–भाजपा के उम्मीदवारों ने एकतरफा बढ़त बनाई।
---
🔹 सरकार गठन की तैयारी शुरू, शपथ ग्रहण जल्द
पटना में एनडीए विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
नीतीश कुमार सिंह को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने की संभावना है।
नई सरकार का शपथ ग्रहण 18 या 19 नवंबर को होने की संभावना है।
📊 अंतिम आंकड़े (अनुमानित)
एनडीए – 161
महागठबंधन – 58
जन सुराज – 1–2
अन्य – 18
...........................
Bihar Election Result 2025, Bihar Vidhan Sabha 2025, NDA victory Bihar, Nitish Kumar Singh news, Bihar election breaking, RJD loss, Jan Suraj PK result, Bihar politics today Narendra Modi
Chirag Paswan Jitan Ram Manjhi Upendra Kushwaha
#BiharElection2025 #BiharResults #NDAVictory #RJD #JanSuraj #ElectionBreaking #NitishKumar #BiharNews #LiveResults #Politics2025

