एकमा और मांझी में एनडीए की जबरदस्त बढ़त, धूमल सिंह और रणधीर सिंह आगे—समर्थकों में जश्न का माहौल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के रुझानों ने एकमा और मांझी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। शुरुआती बढ़त के साथ जदयू के दोनों उम्मीदवारों ने चुनावी मुकाबले में निर्णायक बढ़त बना ली है।
एकमा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार श्रीकांत यादव पर लगभग 20 हज़ार मतों की बढ़त बनाए हुए हैं। इस बड़ी बढ़त के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जगह-जगह लड्डू बांटे जा रहे हैं और समर्थक जमकर खुशी मना रहे हैं।
भाजपा नेता सुदामा तिवारी ने बताया कि धूमल सिंह पिछले 20 वर्षों से महेंद्रनाथ मंदिर तक पैदल जाकर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी, क्षेत्र की जनता धूमल सिंह को मंत्री बनाने की मांग कर रही है।
उधर मांझी विधानसभा में जदयू समर्थित उम्मीदवार रणधीर सिंह ने भी जोरदार बढ़त बना ली है। वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव पर लगभग 12 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं। इस बढ़त के बाद मांझी में भी जश्न का माहौल है। मिठाइयां बांटी जा रही हैं और समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मांझी विधानसभा की जनता ने “कंस का बंध खोल दिया है” और अब क्षेत्र में विकास, स्थिरता और सुशासन की राह प्रशस्त होगी।
दोनों क्षेत्रों में समर्थकों की भारी भीड़ जश्न मना रही है। रुझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए उम्मीदवारों को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
एकमा चुनाव परिणाम 2025, मांझी विधानसभा रिजल्ट, धूमल सिंह आगे, रणधीर सिंह बढ़त, सारण चुनाव 2025, बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम, एनडीए रुझान सारण, राजद बनाम जदयू सारण
#BiharElection2025 #SaranNews #EkmaResult #ManjhiResult #NDALead #ElectionBreaking #ChapraNews #SaranPolitics #BiharVotes #LiveUpdates

