मांझी में फ्लैग मार्च, पुलिस ने दिया शांति और सुरक्षा का संदेश
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को मांझी थाना पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने ताजपुर, ड्यूमाईगढ़ और फुलवरिया में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने किया, जिसमें अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, पुलिस बल, हरियाणा पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने लोगों से शांति, सौहार्द और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की। थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, और इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है और किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर संदिग्ध गतिविधियों पर बनी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, भयमुक्त होकर मतदान करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें। उन्होंने चेतावनी दी कि गड़बड़ी फैलाने या कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने विभिन्न मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर गश्त लगाई, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और चुनाव को लेकर विश्वास का माहौल बना।
#Manjhi #Election2025 #FlagMarch #SaranPolice #BiharPolice #BiharVidhanSabhaElection2025 #HainTaiyaarHum #Saran #LawAndOrder #Democracy #JagatDarshanNews

