मांझी में मंत्री अशोक चौधरी का चुनावी हुंकार — कहा, “नीतीश कुमार को चुनें, ताकि विकास की रफ्तार बनी रहे”
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: बिहार सरकार के क़ाबीना मंत्री अशोक चौधरी ने शनिवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया। मंत्री ने मांझी के सन्यासी बाजार, गढ़ बाजार, नरपलिया और फतेहपुर समेत कई गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
अपने संबोधन में अशोक चौधरी ने कहा कि “बिहार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है।” उन्होंने जनता से अपील की कि इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन को मौका दें।
मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर भूल से भी महागठबंधन सत्ता में आ गया, तो अस्पतालों में आवारा पशु विचरण करेंगे और गरीबों के बच्चों को फिर से चरवाहा विद्यालयों में पढ़ना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे बिहार को एक नए मुकाम पर ले जाने की दिशा में हैं।
सभा में मौजूद लोगों ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए और विकास के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया। मौके पर जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के अलावा पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
#Manjhi #AshokChoudhary #NDA #JDU #BiharElection2025 #RanveerSingh #Saran #BiharPolitics #JagatDarshanNews #Development #NitishKumar #ElectionCampaign

