सिसवन में पुलिस की कार्रवाई, शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून के पालन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान नवलपुर गांव निवासी मुकेश राम और दिनेश राम के रूप में हुई है।
थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को शराब के नशे की हालत में पकड़ा। मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

