सिसवन में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी
![]() |
| /// जगत दर्शन न्यूज |
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के बदली कुवंर बघौना गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में बाप-बेटी घायल हो गए। घायलों की पहचान स्थानीय निवासी महातम यादव के पुत्र मुकुल बिहारी यादव और उसकी बेटी नेहा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मामूली विवाद बढ़ने के बाद घटना मारपीट में बदल गई। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इधर, मांझी–रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर भागर गांव के समीप एक टेंपो ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार धक्का मार दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभिरार निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा और उसकी बेटी रीशा शर्मा के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। टेंपो चालक हादसे के बाद फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस दोनों मामलों की बारीकी से जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सिसवन मारपीट, सिवान सड़क दुर्घटना, बदली कुवंर बघौना, भागर गांव सड़क हादसा, सिसवन रेफरल अस्पताल, बिहार लोकल न्यूज, मांझी रघुनाथपुर रोड
#SiwanNews #SiswanUpdate #BiharLocalNews #RoadAccident #MarpitCase #BreakingNews #JagatDarsanNews

