लगातार बारिश से सिसवन के किसान परेशान, तैयार धान की फसल बर्बाद — ‘मोंथा’ तूफान ने तोड़ी मेहनतकश किसानों की कमर
सिवान (बिहार): चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सिसवन प्रखंड के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिना मौसम की इस बारिश ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं खेतों में तैयार खड़ी फसलें भी पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। खेतों में जलजमाव के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है और उनकी आमदनी की उम्मीद टूट गई है।
किसानों ने बताया कि धान की फसल अब पूरी तरह पक चुकी थी, और कटाई के बाद उसे खलिहान तक पहुंचाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन अचानक आई तेज बारिश और हवा ने पूरी फसल को नुकसान पहुंचाया। कई किसानों ने मायूस होकर कहा कि “हमने इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद की थी, मगर अब सब चौपट हो गया। खेतों में फसल गिर गई है, जिससे कटाई मुश्किल हो गई है और धान सड़ने लगा है।”
बेमौसम बारिश ने न सिर्फ फसलों को बर्बाद किया है बल्कि ग्रामीण इलाकों की सड़कों और नालों की स्थिति भी बिगड़ गई है। कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
कृषि विभाग के अनुसार, सिसवन प्रखंड के लगभग 600 एकड़ से अधिक खेतों में धान की बुवाई हुई थी। लगातार बारिश से लगभग सभी इलाकों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, ताकि प्रभावित किसानों को राहत दी जा सके।
किसानों ने सरकार से मांग की है कि बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए फसल क्षति मुआवजा योजना के तहत जल्द मदद दी जाए, ताकि वे रबी सीजन की बुवाई के लिए तैयार हो सकें।
#SiswanNews #BiharRain #CycloneMontha #FarmersCrisis #PaddyCropDamage #SaranNews #JagatDarshanNews #BiharAgriculture #KisanSamachar #BiharWeather #AgricultureLoss

