मांझी में जन सुराज प्रत्याशी वाई.वी. गिरी ने कहा – मेरी असली लड़ाई गठबंधन प्रत्याशी से, पलायन रोकना और सिंचाई सुधारना पहली प्राथमिकता
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी की ओर से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को मांझी प्रखंड के दाऊदपुर पंचायत स्थित दाऊदपुर थाना के सामने सीताराम पैलेस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी एवं पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता वाई.वी. गिरी ने कहा कि उनकी असली लड़ाई गठबंधन के प्रत्याशी से है। उन्होंने दावा किया कि माकपा विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव इस चुनावी मुकाबले से कोसों दूर हो चुके हैं।
वाई.वी. गिरी ने कहा कि अगर जनता ने जन सुराज को मौका दिया, तो बिहार से हो रहे पलायन को रोकने और मांझी विधानसभा के किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर उनकी सरकार प्राथमिकता से काम करेगी। उन्होंने कहा कि “जन सुराज जनता का आंदोलन है, और हमारी सरकार आने पर युवाओं और किसानों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा।”
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल मिश्रा ने वाई.वी. गिरी को “साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवार” बताते हुए कहा कि “वाई.वी. गिरी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी छवि ईमानदार और जनहितैषी है। जनता को अब जाति और धर्म से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवार को चुनना चाहिए।”
जन सुराज के जिला अध्यक्ष बच्चा राय ने माकपा विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जनता अब विकास चाहती है, न कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार।”
मोकामा कांड पर प्रतिक्रिया देते हुए वाई.वी. गिरी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बहाल करना और जनता को भयमुक्त वातावरण देना जन सुराज पार्टी का संकल्प है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आगामी 3 नवंबर को मांझी में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की प्रस्तावित रैली की जानकारी दी। बताया गया कि प्रशांत किशोर सुबह 10 बजे मांझी पहुंचेंगे और जनता से अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे।
हालांकि, क्षेत्र के प्रत्येक प्रत्याशी अब चुनाव नजदीक आते-आते अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। जनता को लुभाने के लिए हर उम्मीदवार घर-घर संपर्क कर रहा है और बड़े नेता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जुट गए हैं। अब जनता ही तय करेगी कि कौन विकास की बात करता है और कौन केवल वादों तक सीमित रह जाता है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
#JanSuraj #YVGiri #PrashantKishor #BiharElection2025 #ManjhiNews #SaranPolitics #PressConference #RahulMishra #BachchaRai #DrSatyendraYadav #BiharPolitics #JagatDarshanNews #BiharAssemblyElection #ManjhiAssembly #SaranNews

