विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने किया मंडल कारा छपरा का औचक निरीक्षण
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंडल कारा छपरा (District Jail, Chapra) का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, जेल कर्मियों की सतर्कता और आंतरिक सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा की।
सुरक्षा और सतर्कता पर विशेष बल
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने जेल परिसर की सभी प्रमुख इकाइयों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जेल सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जेल परिसर में प्रवेश और निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके।
वहीं एसपी डॉ. आशीष ने कहा कि तकनीकी निगरानी प्रणाली पूरी तरह सक्रिय रखी जाए और सीसीटीवी मॉनिटरिंग में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर, यातायात, रक्षित), अंचल पुलिस निरीक्षक (सदर-1), भगवानबाजार थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
मुख्य उद्देश्य: निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना था। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को सतर्क रहने, सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच करने और सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए।
सारण पुलिस ने दोहराया कि— “जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक, लापरवाही या सुरक्षा में ढिलाई को गंभीरता से लेगा। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
---
#SaranPolice #BiharPolice #BiharElections2025 #HainTaiyaarHum #DistrictJailChapra #ElectionSecurity #FreeAndFairElections #ChapraNews #BiharHomeDept #ElectionCommissi

