ताजपुर में छठ महापर्व को लेकर प्रशासन और पूजा समिति रही अलर्ट, शाम 7 बजे से शुरू होगा ‘डांस संग्राम’
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड के ताजपुर में छठ महापर्व को लेकर सोमवार को प्रशासन, छठ पूजा समिति और स्थानीय युवाओं की ओर से पूरी चौकसी बरती गई। छठ घाटों की सफाई, सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और धमाका दल, ताजपुर पुरानी बाजार के नवयुवकों ने संयुक्त रूप से की। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और हजारों व्रतियों ने भगवान भास्कर को सायंकालीन अर्घ्य अर्पित कर सूर्य उपासना की।
पूरा क्षेत्र छठ मइया के भक्ति गीतों और अराधना के स्वर से गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में एक-दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते दिखाई दिए।
धमाका दल के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि आज शाम 7 बजे से “डांस संग्राम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के गांवों से आए दर्जनों प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में नृत्य पूरी तरह से भक्ति गीतों पर आधारित होगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को कप, मेडल एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह, जदयू नेता विजय सिंह, शिक्षक बीके भारतीय, अधिवक्ता अजय सिंह, जीतू सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूरे क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर उल्लास, भक्ति और शांति का वातावरण व्याप्त है।
#ChhathPuja2025 #MajhiNews #TajpurSaran #DhamakaDal #SaranDistrict #BiharFestivals #SuryaArghya #ChhathGhat #BhaktiGeet #DanceSangram #MajhiBlock #BiharNews #FestivalVibes #SaranUpdates

