मांझी में छठ महापर्व की भक्ति में डूबा इलाका, व्रतियों ने पूरे विधि-विधान से किया खरना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मांझी प्रखंड क्षेत्र में पूरी भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महम्मदपुर मठिया, ताजपुर, घोरहट, चेफुल, ज्ञानी छपरा, मठनपुरा, सिंगही, भजौना और नचाप सहित आसपास के गांवों में घर-घर से छठ मईया के गीत गूंजने लगे हैं। पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के माहौल में सराबोर है।
रविवार की शाम व्रतियों ने गुड़, दूध और नए चावल से बनी खीर के साथ विधि-विधानपूर्वक खरना का अनुष्ठान संपन्न किया। स्नान-ध्यान और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास की शुरुआत की। देर रात तक श्रद्धालुओं का व्रतियों के घर आना-जाना और प्रसाद ग्रहण करने का क्रम जारी रहा।
![]() |
| महम्मदपुर पश्चिम पट्टी घाट पर उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़ |
सोमवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य अर्पित करेंगे, जबकि मंगलवार की सुबह अरुणोदय काल में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। श्रद्धालु नदी, तालाब और पोखरों में भगवान भास्कर की उपासना करेंगे।
इस बीच नगर पंचायत के रामघाट छठ घाट पर विशेष भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। घाट पर पुलिस बल की तैनाती के साथ बैरिकेटिंग लगाई गई है, ताकि कोई भी श्रद्धालु नदी के गहरे हिस्से में प्रवेश न करे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बैरिकेटिंग के बाहर न जाएं, क्योंकि सीढ़ी से उतरते ही नदी की गहराई तीन से चार फीट है, जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक हो सकती है।
#ChhathPuja2025 #MajhiNews #RamghatSaran #LokAsthaKaMahaparv #KharnakeRitual #SaranDistrict #SuryaArghya #BhaktiBhav #BiharFestivals #MajhiUpdates #ChhathGhatSafety #BiharNews #FestivalVibes #SaranPolice #ChhathCelebration


