मांझी के रामघाट पर छठ व्रतियों के लिए मुकम्मल व्यवस्था, अन्य घाटों पर दलदल से व्रतियों को होगी परेशानी
![]() |
| मांझी के रामघाट पर छठ पर्व के खरना के अवसर पर बड़ी संख्या में सरयु में स्नान करने पहुंचे छठ व्रती |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आगामी लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर मांझी में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। मांझी नगर पंचायत एवं विभिन्न छठ पूजा समितियों द्वारा प्रसिद्ध रामघाट पर व्रतियों की सुविधा के लिए इस वर्ष विशेष व्यवस्था की गई है। घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम, टेंट और सुरक्षा के इंतज़ामों को लेकर नगर पंचायत की टीम पूरी तरह सक्रिय है।
हालांकि, दुर्गापुर, बैरिया घाट, बहोरन सिंह के टोला, सोना सती घाट और बाबा मधेश्वर नाथ घाट पर व्रतियों को इस बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इन घाटों के आसपास की जमीन दलदली हो जाने से पैदल आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानीय पूजा समितियों ने नगर पंचायत से बार-बार अनुरोध किया कि दलदल क्षेत्रों में मिट्टी भरी बोरियां डालकर स्थिर व्यवस्था की जाए, लेकिन अब तक उस पर कार्रवाई नहीं की गई है। इससे समिति के सदस्य नाराज़ बताए जा रहे हैं।
इसके विपरीत, ग्रामीण इलाकों जैसे मझनपुरा, कौरू-धौरू, धनी छपरा, फतेहपुर, डुमरी, घोरहट, सलेमपुर, भभौली, मटियार, ड्यूमाईगढ़, ताजपुर, चेंफुल, मुबारकपुर और महम्मदपुर के छठ घाटों पर स्थानीय पूजा समितियां खुद व्रतियों की सुविधा के लिए सक्रिय हैं। इन समितियों ने लाइट, साउंड, टेंट, पूजन सामग्री और सफाई व्यवस्था की मुकम्मल तैयारियां की हैं, ताकि व्रती बिना किसी परेशानी के डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सकें।
#ChhathPuja2025 #MajhiNews #SaranNews #RamghatMajhi #ChhathGhatPreparation #BiharFestivals #LokAastha #ChhathPuja #MajhiUpdates #BhojpuriRegion #SaranDistrict #BiharNews

