पूजा पंडाल में दान पेटी तोड़कर चोरों ने उड़ाए पांच हजार रुपये, CCTV फुटेज वायरल
सिवान (बिहार): चैनपुर बाजार स्थित महाबीर चौक के पूजा पंडाल में अज्ञात चोरों ने दान पेटी तोड़कर लगभग पांच हजार रुपये की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जिसकी जानकारी शनिवार की सुबह उस समय हुई जब श्रद्धालु पूजा करने के लिए पंडाल पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महाबीर जी की मूर्ति के पास रखी दान पेटी में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावा स्वरूप दान दिया गया था, जिसे चोरों ने निशाना बनाया। चोरी की पूरी वारदात पंडाल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि देर रात चोर पंडाल में घुसकर दान पेटी तोड़ते हैं और अंदर रखे रुपये लेकर फरार हो जाते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ पंडाल में जुट गई। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाती हैं। फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और चैनपुर थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि आने वाले धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
---