जमीनी विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन, कई मामलों में हुआ समाधान
सिवान (बिहार): जिले के विभिन्न अंचलों में शनिवार को जमीनी विवादों के निपटारे के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। सिसवन प्रखंड के सिसवन अंचल कार्यालय में आयोजित इस दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने-अपने जमीन संबंधी विवादों के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।
अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जनता दरबार में आए मामलों में दोनों पक्षों की बात सुनकर आपसी सहमति से विवादों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल लोगों को न्याय मिल रहा है, बल्कि अनावश्यक मुकदमेबाजी से भी राहत मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को समय पर न्याय मिल सके।
वहीं, रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में भी जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां भूमि संबंधी चार मामलों का निपटारा अधिकारियों की मौजूदगी में आपसी सहमति से किया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पारदर्शिता और त्वरित समाधान की प्रक्रिया को बल मिलता है।
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जनता दरबार के माध्यम से जमीनी विवादों का समाधान स्थानीय स्तर पर हो रहा है, जिससे न्याय प्रणाली में जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।
---