सारण में भारी बारिश से मचा हाहाकार: ताजपुर में दुकानों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान
सारण (बिहार): अचानक आई भारी बारिश ने सारण जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया, वहीं व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा। खेतों में खड़ी धान और सब्ज़ी की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं, जबकि कई जगहों पर तेज़ हवा से फसलों का झुकाव हो जाने के कारण किसान निराश हैं।
माँझी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर बाज़ार में बारिश का कहर और भी ज्यादा देखने को मिला। बाजार की कई दुकानों में पानी घुस जाने से व्यापारियों को लाखों रुपए की क्षति हुई है। मोबाइल रिपेयर और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से भीग गया। बारिश का पानी दुकानों में घुसने से व्यापारियों को न केवल आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, बल्कि उनके व्यवसाय पर भी बड़ा असर पड़ा है।
इसी दौरान ताजपुर स्थित जनता पुस्तक और स्पोर्ट्स गोदाम में रखे लाखों रुपए के किताबें, कॉपियाँ, स्टेशनरी, स्कूल बैग्स और खेलकूद के सामान बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गए। गोदाम संचालक वीर सिंह ने बताया कि “मेरे गोदाम में हमेशा पढ़ाई और खेलकूद से संबंधित सामग्री रहती है, लेकिन इस बार बारिश का पानी इतनी तेज़ी से घुसा कि निकालने का मौका ही नहीं मिला। लगभग पाँच लाख रुपए से अधिक की सामग्री नष्ट हो चुकी है।” उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों में ऐसा नुकसान पहले कभी नहीं हुआ था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ताजपुर बाज़ार का नाला बंद होने और जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल थोड़ी-बहुत दिक्कत होती है, लेकिन इस बार की बारिश ने सारी सीमाएँ पार कर दीं। वहीं, किसान वर्ग का कहना है कि अब अगर कुछ दिनों तक धूप नहीं निकली, तो खेतों में लगी फसलों का पूरी तरह नुकसान तय है।
मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, सारण जिले के लोगों से कहा गया है कि निचले इलाकों में जाने से बचें और किसी भी आकस्मिक स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।